राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह मंत्रिमंडल में खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पर थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं। एनडीए ने उन्हें एक भी सीट नहीं दिया था।