यूपी के झांसी में बीच सड़क उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो ट्रक आपस में भिड़ गए। एक ट्रक में बाइकें लदी थी, जबकि दूसरे ट्रक में मदर डेयरी का देसी घी लदा हुआ था। जैसे ही दोनों ट्रक भिड़ गई, इसमें घी से लदा ट्रक पलट गया। इसमें रखे घी के सभी पाउच सड़क पर बिखर गए। जिसे देखते ही राहगीर और स्थानीय लोग पाउच लूटकर भागने लगे। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।