भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बधाई दी है। उन्होंने कहा, “हम सब लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हैं। उन्होंने सूचिता के साथ पूरा जीवनकाल व्यतीत कर दिया और देश को अपने शासन काल में ऊंचाईयों पर ले जाने का काम किया। मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं।” बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत रत्न देने की शुक्रवार को घोषणा की।