कुंकिग में बाद बचे तेल का इस्तेमाल आप जंग हटाने में कर सकते हैं। बता दें, यह दरवाजों के हुक्स, हैंडल या कीलों पर जमा जंग को हटाने के काम आ सकता है। इसके अलावा इस तेल की मदद से आप कमरे की चौखट के आसपास दिया भी जला सकते हैं। ऐसा करने से मच्छर पास नहीं फटकते हैं।