कढ़ाई में बचे तेल का करें इस्तेमाल, जंग हटाने के लिए करें यूज

कुंकिग में बाद बचे तेल का इस्तेमाल आप जंग हटाने में कर सकते हैं। बता दें, यह दरवाजों के हुक्स, हैंडल या कीलों पर जमा जंग को हटाने के काम आ सकता है। इसके अलावा इस तेल की मदद से आप कमरे की चौखट के आसपास दिया भी जला सकते हैं। ऐसा करने से मच्छर पास नहीं फटकते हैं।