अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के DG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, “बेहतर भीड़ प्रबंधन तथा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, ये दो चीजें थीं जो हमने यहां आने के बाद सुनिश्चित की। शासन का निर्देश था कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो। जो भी प्रबंध रात भर में अंतर्विभागीय समन्वय से हमने किया था, उसके अच्छे और सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि सभी श्रद्धालुओं को अपनी कतारों में लगा दिया जा रहा है और अनवरत दर्शन चल रहे हैं।”