दिल्ली-एनसीआर में आज गरज के साथ छीटें पड़े। इससे पहले राजधानी में तेज हवाएं चलीं। इस दौरान मौसम विभाग ने तेज हवाओं के कारण पेड़-पौधों और खड़ी फसलों को नुकसान होने तथा ओलावृष्टि के चलते खुले स्थानों पर इंसानों सहित जानवरों के भी चोटिल होने की चेतावनी जारी की। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए।