प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी देशवासियों से अपने घरों में दीपक जलाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि दीपक जलाकर अपने घरों में भी श्री राम का स्वागत करें। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में दीपोत्सव की धूम की मची है। अयोध्या की हनुमान गढ़ी में दीपक जलाए गए हैं। वहीं पीएम मोदी दिल्ली लौट आए हैं और अपने आवास पर दीपोत्सव मना रहे हैं।