कब है सावन का पहला सोमवार, जानें भगवान शिव की पूजा विधि

सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना जाता है। वर्ष 2024 में सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 19 अगस्त को होगा। भगवान शिव की विधिपूर्वक उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब विधिपूर्वक भगवान शिव का अभिषेक करें।