दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी के सेक्टर-41 के किरारी में दो नए स्कूल भवनों का आधारशिला रखा। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आज तो पवित्र दिन है। आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, आप जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। इनके बच्चों को शिक्षा मिलने वाली है। इस मौके पर तो गंदी हरकत मत कीजिए।” बता दें, बीजेपी इन दिनों आप पर हमलावर है। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम भी उनके आवास पर पहुंची थी।