आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान और नई दिल्ली से सोमनाथ भारती शामिल हैं। बता दें, आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर मैदान में उतर रही है। इसमें आप को चार जबकि कांग्रेस को तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।