‘लाभ के साथ मित्रता का सही उदाहरण AAP-कांग्रेस’, पंजाब में गठबंधन पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, एक तरफ AAP और कांग्रेस दिल्ली में दोस्ती का परिचय देती है और दूसरी ओर यही AAP और कांग्रेस पंजाब में कुश्ती का परिचय देती है। मतलब लाभ के साथ मित्रता का सही उदाहरण यही दोनों हैं। सीट शेयरिंग की बातें चल रही हैं और दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भगवंत मान को हिटलर बुला रहे हैं।