हिमाचल के राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता जयराम ठाकुर, कहा- कांग्रेस सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने राजभवन पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। जब भी हम वित्तीय विधेयक के दौरान मतविभाजन की मांग करते हैं तो इसकी अनुमति नहीं दी जाती है। हमारी अनुमति के बिना सदन को स्थगित कर दिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। नुकसान जो किया गया है वह अपूरणीय है।”