बिहार में आरजेडी के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव और संगीता कुमारी बीजेपी में शामिल हो गए। इस पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “जाहिर तौर पर RJD ने अपने जन्मकाल से हजारों विधायक पैदा किए हैं, जिसके साथ जनसमर्थन होता है वो धन्ना सेठों की थैली के गुलाम बन गए। विधायकों की चिंता नहीं करता है। तेजस्वी यादव को जो जनसमर्थन मिल रहा है वो इतना अभूतपूर्व है कि JDU और दिल्ली से लेकर गुजरात के भाजपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है।”