बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को 10 राज्यों की 72 सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर, पीयूष गोयल को मुंबई, अनुराग सिंह ठाकुर को हमीरपुर और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है। दिल्ली की दो सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।