किसानों के दिल्ली कूच के बीच केंद्र ने किसानों से शांति की अपील की और पांचवें दौर की बैठक का ऐलान किया। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है। इससे पहले किसान और केंद्र सरकार के बीच चार वार्ता हो चुकी है और सभी बैठक बेनतीजा रहा। बता दें, किसान एमएसपी पर कानून बनाने के साथ ही कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी किसान संगठनों ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया था।