चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया है। केकेआर से मिले 138 रन के टारगेट को चेन्नई ने 17.4 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 28 और डेरिल मिचेल ने 25 रन का योगदान दिया। इससे पहले, केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 137 रन लगाए।