शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के लिए भारत रत्न की मांग की है। वहीं MNS प्रमुख राज ठाकरे ने भी बालासाहेब ठाकरे के लिए भारत रत्न की मांग की। संजय राउत ने वीर सावरकर और बाला साहेब के लिए भारत रत्न की घोषणा न करने पर केंद्र सरकार को घेरा है। राज ठाकरे ने पीवी नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।