पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के पार्टी कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों का स्वागत किया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नवाज शरीफ ने 1,71,024 वोटों से अपनी सीट पर जीत हासिल की है।