रांची जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उन्होंने राजभवन में जाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ईडी अपनी कस्टडी में लेने के लिए हेमंत सोरेन को गुरुवार को अदालत में पेश करेगी। रात आठ बजे हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ मुलाकात की। इसके बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। वे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।