प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल के मंत्रियों और विधायकों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। मंत्री और TMC नेता सुजीत बोस के कोलकाता स्थित ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है। कोलकाता में TMC विधायक तपस रॉय के आवास पर ED की छापेमारी की जा रही है। बता दें, हाल ही में ईडी की टीम लगातार बंगाल में दबिश दे रही है। बीते दिनों उत्तर 24 परगना जिले में छापेमारी करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था।