मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने नशीली पदार्थ की तस्करी करनेवाली एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बताया कि थाईलैंड की राष्ट्रीयता वाली 21 वर्षीय महिला को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपये की कीमत वाली कोकीन जब्त की गई। उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। महिला अदीस अबाबा से मुंबई पहुंची थी।