दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उन्हें सुनवाई के लिए सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी को अगली सुनवाई तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें, मनीष सिसोदिया को पिछले साल ही गिरफ्तार किया गया था। उनकी जमानत याचिका सभी कोर्ट ने ठुकरा दी है। संजय सिंह भी इसी मामले में तिहाड़ में बंद हैं। हालांकि वह राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं और अब पद की शपथ भी लेंगे।