दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में दिनदहाड़े एक लड़की पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसके आरोप में 22 वर्षीय अमन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना 22 मार्च की है। राहगीरों ने हस्तक्षेप कर आरोपियों को रोकने और पकड़ने का प्रयास किया। इस हमले में लड़की को गंभीर चोट नहीं आई और वह खतरे से बाहर है।