सोने की कीमतें मंगलवार को 50 रुपये गिरकर 68370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। वहीं चांदी की कीमतें 430 रुपये चढ़कर 79000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। पिछले सत्र में सोना 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, इस दौरान चांदी की कीमत 430 रुपए की तेजी के साथ 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बता दें, बीते दिनों सोना 70 हजार रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर गया था।