बिहार में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। इसके बाद से बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। इसी को लेकर बीजेपी के नेताओं की विवादित प्रतिक्रिया भी आई थी। वहीं अब रोहिणी आचार्य ने एक बयान दिया है। राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की बेटी हूं। मेरी किसी से लड़ाई नहीं है। फैसला अब जनता के हाथों में है।