केरल से ज्ञानेश कुमार और पंजाब से सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। चुनाव आयुक्त को चुनने के लिए चयन समिति की बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नियुक्ति से 10 मिनट पहले उन्होंने मुझे सिर्फ छह नाम दिए। चूंकि पैनल में सीजेआई नहीं हैं तो चयन के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसमें कुछ खामियां हैं।