चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI से मिला डेटा गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। चुनाव आयोग की वेबसाइट में 763 पेजों की दो लिस्ट डाली गई है। एक लिस्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की डिटेल जबकि दूसरी लिस्ट में राजनीतिक पार्टियों को मिले बॉन्ड का ब्यौरा है। इलेक्टोरल बॉन्ड 1 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 1 करोड़ रुपये के खरीदे गए हैं। इसमें यह पता नहीं चल रहा कि किस कंपनी ने किस पार्टी को डोनेशन दिया है।