यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पति कटा हुआ सिर हाथ में लेकर थाने जा रहा था। रास्ते में ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति ने पुलिसवालों से कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी। गिरफ्तार कर लो। वारदात फतेहपुर कोतवाली के बसारा गांव की है। बताया जा रहा है कि घर में पत्नी के नाम एक लव लेटर मिला था, जिसके बाद आरोपी अनिल ने आपा खोकर पत्नी की हत्या कर दी।