INDIA गठबंधन ने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे की घोषणा की, जानें कांग्रेस-शिवसेना-NCP को कितनी सीटें मिली

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों ने लंबी बातचीत के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए अपनी सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की। समझौते के तहत, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।