रिलायंस जियो ने जुलाई से अपने टैरिफ बढ़ा दिए है। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान की कीमतें बढ़ गई है। विभिन्न प्लान में करीब 12-27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी इसी फॉर्मूले का पालन करते हुए अपने टैरिफ को अपडेट किया है। आज हम आपको जियो के उस प्लान की जानकारी देंगे जिसे लेने पर आपके जेब पर असर भी नहीं पड़ेगा और इससे आपको काफी फायदा भी होगा। जियो की लिस्ट में 899 रुपये का एक ऐसा प्लान मौजूद है, जिसके ऑफर्स आपको खुश कर देंगे। आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।
