केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, सीबीआई के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को सीबीआई की याचिका स्वीकार कर ली और कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। AAP प्रमुख 12 जुलाई तक जेल में रहेंगे और दोपहर करीब 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिर से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाएंगे।