Henley Passport Index 2024 जारी कर दी गई है। इसमें फ्रांस शीर्ष स्थान पर रहा है। इंडेक्स में चीनी पासपोर्ट ने पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान का पासपोर्ट पिछले साल की तरह इस साल भी 106वें स्थान पर है। वहीं, भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है। रैंकिंग के मुताबिक भारतीय पासपोर्ट एक स्थान नीचे फिसलकर 85वें स्थान पर आ गया है। मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और इस देश के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।