लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 182 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन मयंक यादव की रफ्तार के आगे सभी बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर ही सिमट गई। मयंक यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।