लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मयंक यादव की इन दिनों खूब तारीफ हो रही है। वह आईपीएल के डेब्यू मुकाबले से ही अपनी रफ्तार से सबको चौंका रहे हैं। मंगलवार को बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में मयंक ने कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसमें ग्रीन को गेंद समझ भी नहीं आई। सोशल मीडिया पर जमकर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। उन्हें भारत का अगला सितारा तक बताया जा रहा है।