पंजाब में चंडीगढ़ड मेयर के चुनाव अचानक टाल दिए गए हैं। इसे लेकर वॉट्सऐप के जरिए पार्षदों को मैसेज भेजा गया है। वहीं, AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे। भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई।”