भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए और नए राजनीतिक दल बने, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के स्वार्थ के कारण कांग्रेस को भंग नहीं होने दिया और आंदोलन का लाभ उठाया। राहुल गांधी ही कांग्रेस को खत्म करेंगे।”