राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी इस तथाकथित न्याय यात्रा में हिंसा को भड़का रहे हैं। कुछ दिन पहले वो वीडियो भी सामने आया, जिसमें राहुल गांधी कहते हैं कि अपने CRPF के जवानों को समझा दो, तमाशा ना करें। इस प्रकार की भाषा और इस प्रकार का रवैया दिखाता है कि कानून-व्यवस्था की देख रेख करने वाले सुरक्षा कर्मियों के प्रति राहुल गांधी और कांग्रेस के मन में कोई सम्मान नहीं है।”