समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता और MLC पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले मौर्य ने पार्टी के महासचिव का पद छोड़ा था। अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कहा कि मेरे पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के कारण में समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग-पत्र दे रहा हूं। संभावना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे। वहीं उनके बीजेपी में भी शामिल होने की अटकलें हैं।
