दंगल मूवी में आमिर खान की छोटी बेटी का किरदार निभानेवाली सुहानी भटनागर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया। फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी भटनागर ने दंगल फिल्म में आमिर खान की छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) की भूमिका निभाई थी। उनका दुर्लभ बीमारी डरमेटोमायसाइटिस के चलते निधन हो गया है। आज ही सुहानी का सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।