IPL 2024 का 22वां मुकाबला पंजाब और हैदराबाद के बीच पंजाब में हो रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से नितीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके। पंजाब को जीत के लिए 183 रन बनाने हैं।